मोहम्मदी/लखीमपुर: मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव बैदा के रहने वाले एक पिता ने अपनी पुत्री के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के मामले में 11 लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बैदा रहने वाले साजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसने अपनी पुत्री शौबा का निकाह 30 नवम्बर 2020 में बरवर के मोहल्ला रोशननगर रहने वाले रियाज उल्ला खां उर्फ गुड्डू के साथ किया था। दहेज की मांग न पूरी होने पर 5 मई 2022 को उसकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
- यह भी देखें-
- नहीं था कैंसर, फिर भी कर दी कीमोथेरेपी
- जिलाधिकारी ने बीडीओ सहित 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि, शाहाबाद और संडीला SDM को…
- हेल्थ एटीएम मामला: जिलाधिकारी के सख्त हुए तेवर , CDO से पुछा जिम्मेदार कौन?
पुलिस ने पति रियाज उल्ला खां उर्फ गुड्डू, ससुर मसीउल्ला खां, सास जुबैना, देवर जियाउल्ला, शहीम, ननद सना जहीरुन और रिश्तेदार औरंगाबाद के बारिस थाना पिहानी के गांव पंडरबा के अजमल बरवर की महिरुन, और सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
- Advertisement -