Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलPoco C65 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स...

Poco C65 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

spot_img
spot_img

Poco ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है यह फोन Poco C55 का सक्सेसर। जिसमे कई अपग्रेड्स करने के बाद पेश किया गया है। Poco C65 फोन में 6.74 इंच के डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में…

Poco C65 के स्पेसिफिकेशन

Poco C65 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन 6.74 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है, साथ ही यह वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आया है। Poco C65 में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आता है जो कि पावर बटन में मौजूद है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 2 कैमरे और दिए हैं। विडियो काल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है जो  18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है।

xiaomi poco c65 1
Poco C65

Poco C65 स्मार्टफोन MIUI 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक WiFi, NFC, और Bluetooth भी दिया गया है।

Poco C65 Price

Poco C65 की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह 10 हजार रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध होगा। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन को Black, Blue, कलर्स में खरीदा जा सकता है।

SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
Technology GSM / HSPA / LTE
LAUNCH
Announced2023, November 05 
Status Available. Released 2023, November 06
BODY
Dimensions 168 x 78 x 8.1 mm (6.61 x 3.07 x 0.32 in)
Weight 192 g
Build 
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
Type IPS LCD, 90Hz, 450 nits (typ), 600 nits (HBM)
Size 6.74 inches, 109.7 cm2 (~83.7% screen-to-body ratio)
Resolution 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~260 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass
PLATFORM
OS Android 13, MIUI 14 for POCO
Chipset Mediatek MT6769Z Helio G85 (12nm)
CPU Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G52 MC2
MEMORY
Card slot microSDXC (dedicated slot)
Internal 28GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM
MAIN CAMERA
Dual Camera 50 MP, f/1.8, 28mm (wide), PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
Features LED flash, HDR
Video 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single Camera 8 MP, f/2.0
Features HDR
Video 1080p@30fps
SOUND
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.1 or 5.3, A2DP, LE
Positioning GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC Yes (market/region dependent)
Radio FM radio, recording
USB USB Type-C 2.0
FEATURES
Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, compass, Virtual proximity sensing
BATTERY
Type Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 18W wired, PD
MISC
Colors Black, Blue, Purple
Models –
Price संभावित कीमत 9999 रुपये
spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें