HomeऑटोमोबाइलBajaj Pulsar NS400: भारत की सबसे सस्ती 400cc बाइक जल्द होगी लॉन्च,...

Bajaj Pulsar NS400: भारत की सबसे सस्ती 400cc बाइक जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Upcoming Bajaj Pulsar NS400  Bike: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज भारत में बहुत जल्द अपनी दो शानदार बाइक लॉन्च कर सकती है। इन दोनों बाइक्स में से एक बजाज की बहुत ही महत्वपूर्ण  बाइक CNG है। जिसमें आपको बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है। बताया जा रहा है CNG वेरिएंट के साथ यह बाइक लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। और कंपनी अपनी दूसरी बाइक बजाज  पल्सर NS400 ला रही है। आज हम इस पोस्ट में आपको Bajaj Pulsar NS400  के बारे में संभावित डिटेल बताने जा रहे हैं।  

Upcoming Bajaj Pulsar NS400 Bike

कंपनी Bajaj Pulsar NS400 बाइक को भारत में बहुत जल्द लांच करने की  तैयारी कर रही है। इसे साल 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक बजाज की पोर्टफोलियो की पहली 400cc स्पोर्ट बाइक होगी. बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar NS400 बाइक पल्सर आरएस 200 से प्रभावित होगी। 

Bajaj Pulsar NS400 का इंजन

कंपनी न्यू बजाज पल्सर एनएस 400 में 400cc डोमिनार के इंजन का उपयोग करने वाली है जो की 373 CC लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित होती है। यह 40bhp की पावर और 35nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Bajaj Pulsar NS400  का हार्डवेयर और कीमत

नई Bajaj Pulsar NS400  मोटरसाइकिल में डिज़ाइनर स्टिकर के सेट और नई लाइटिंग डिज़ाइन के साथ इसे और अधिक आधुनिक रूप दिया जा सकता हैं. NS400 में यूएसडी फ्रंट फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा. बताया जा रहा है इसमें डुअल डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम होगा.

इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बाइक कीमत 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है और यह भारत में सबसे सस्ती 400cc बाइक होगी. बताया जा रहा है इसका सीधा मुकाबला हार्ले डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 से होगा.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना