Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलचार कैमरे के साथ POCO F6 मचाने आ रहा है तहलका, जाने...

चार कैमरे के साथ POCO F6 मचाने आ रहा है तहलका, जाने स्पेसिफिकेशन

spot_img
spot_img

POCO कंपनी के आगामी स्मार्टफोन के बारे में खुशखबरी सामने आ रही है, जिसमें रुमर्स के अनुसार POCO F6 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा हो सकती है। फोन में एक 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल किया जा सकता है। इस फोन के स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

POCO F6 की स्पेसिफिकेशन

POCO F6 स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान MediaTek Dimensity 9300 थर्ड जनरेशन के चिप सेट पर काम किया जा रहा था। इसके अनुसार, यह स्मार्टफोन 16 दिसम्बर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड वर्शन 13 का सपोर्ट हो सकता है। पोको F6 में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और क्वाड कैमरा सेंसर की संभावना है।

poco f6 pro
POCO F6 (संभावित फोटो)

फोन में 6.72 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेसोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसमें 392 ppi की पिक्सल डेन्सिटी है, और यह पंच होल डिजाइन के साथ आता है। इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass v5 प्रोटेक्शन के साथ है।

POCO F6 का कैमरा सेटअप

POCO F6 में रियर में क्वाड कैमरा हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP, दूसरा 12 MP, तीसरा 8 MP और चौथा 2 MP का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 MP का सिंगल कैमरा दिया जा सकता है।

screenshot57 040523 110349 800 resize

POCO F6 की लांचिंग डेट

POCO F6 फोन में 5000 mAh की लिथीअम–पॉलीमर बैटरी हो सकती है, जिसमें USB Type-C चार्जिंग केबल हो सकता है। चार्जर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। पोको F6 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अगले महीने, अर्थात् दिसम्बर में होने की उम्मीद है। कंपनी ने इसकी पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन लीक्ड जानकारी इस बारे में बताती है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें