हरदोई: जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि जनपद हरदोई में उद्यान विभाग के अधीन संचालित ’’पर ड्राप मोर क्राप’’-माइकोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर हेतु बागवानी एवं कृषि फसलों में 767 हे0 और स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु 810 हे0क्षे0 का भौतिक लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़ें : पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्योग के लिए 35% का अनुदान मिलेगा :- जिला उद्यान अधिकारी
’’पर ड्राप मोर क्राप’’ योजना में ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर में लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान व अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान और पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं रेनगन हेतु लघु एवं सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा है।
ड्रिप का उपयोग बागवानी फसलों, गन्ना, सब्जियों आदि में कारगर साबित होता है। जबकि स्प्रिंकलर का प्रयोग बागवानी, कृषि फसलों, सब्जियों एवं औषधीय फसलों में कारगर साबित होता है। इन विधियों का प्रयोग करने से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत एवं 30 प्रतिशत तक लागत में कमी आती है।
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा है कि इच्छुक किसान पर ’’पर ड्राप मोर क्राप’’ योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट dbt.uphorticulture.in पर आवश्यक प्रपत्रों के साथ (खसरा/खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नं०) ससमय पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में कृषकों को लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा।
योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु कृषक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कम्पनीबाग, हरदोई में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं
यह भी पढ़ें : किसान मेला: आशीष कुमार सिंह, आशू ने कहा किसान योजनाओं से जुड़कर लाभ उठायें