Homeउत्तर प्रदेशIAS Transfer in UP: यूपी में 12 आईएएस अफसरों के तबादले

IAS Transfer in UP: यूपी में 12 आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ: यूपी में शुक्रवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस विवेक को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।

सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। अभी तक प्रतीक्षारत रहे आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव, नियोजन विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है। वह अभी तक प्रतीक्षारत थे।



यह भी पढ़ें : Hardoi News: दोस्तों ने ही दोस्त की गला रेतकर की निर्मम हत्या

आईएएस वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। राम नरायन सिंह यादव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। आईएएस अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

ओम प्रकाश वर्मा को अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, अटल कुमार राय को अपर आयुक्त, उद्योग कानपुर, रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, संदीप कौर को विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनाती दी गई है

यह भी पढ़ें : 
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों रुपये की 31 कारें बरामद
हरदोईः दीपक ने आत्महत्या नहीं, प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर की थी हत्या, प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें