Homeउत्तर प्रदेशअब महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश, आदेश हुआ जारी

अब महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश, आदेश हुआ जारी

माध्यमिक स्कूलों में तैनात महिला शिक्षिकाओं के लिए प्रदेश सरकार ने खुशखबरी दी है. अब महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ व्रत पर अवकाश दिया गया है। इस अवकाश की मांग लंबे समय से शिक्षक संगठन कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने यह भी कहा है कि क्षेत्र विशेष में हरतालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ललई छठ, ज्यूतिया व्रत/अहोई अष्टमी व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राचार्य छुट्टी स्वीकृत करेंगे।

बता दें कि बेसिक स्कूलों में करवा चौथ का अवकाश पहले से दिया जा रहा है। इस फैसले से महिला शिक्षकों में खुशी की लहर है। उधर कर्मचारी संगठनों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना