Vivo Y56 5G: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत को घटा दिया है. वीवो कंपनी ने एक 5G फोन Vivo Y56 की और एक 4G फोन वीवो Y16 की कीमतों में कटौती की है. दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी Vivo Y56 और वीवो Y16 पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Vivo Y56 को कंपनी ने इस साल फरवरी में लॉन्च किया था और यह मीडियाटेक डाइमेंशसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग पावर दी गयी है।
दूसरी ओर, पिछले सितंबर में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित Vivo Y16 लॉन्च किया था। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत में कटौती की डिटेल।
- यह भी पढ़ें-
- गदर 2 की सुनामी में बहा पठान का रिकॉर्ड, जानें OMG 2 का हाल कैसा रहा
- Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव ?
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?, Gk Questions In Hindi 2023
ब्रांड ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत को रिवाइज किया है.वीवो Y56 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये हैंडसेट ब्लैक इंजन और ऑरेंज दो कलर में मिलता है. इसके अलावा डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरा लेंस 2MP का है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Vivo Y16 की बात करें तो इसकी भी कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गई है. इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में मिलता है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. ये फोन गोल्ड और ब्लैक दो कलर में मिलेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.