उत्तर प्रदेश के चार दर्जन से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। यूपी में मौसम विभाग ने कुछ जिलों येलो और कुछ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक यूपी के 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती, बाराबंकी में भी तेज़ बरसात हो सकती है। इस महीने के पहले सप्ताह में विदा होने वाले मानसून के नोरू चक्रवात की वजह से पूरी महीने तक बने रहने की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 12 अक्तूबर तक बारिश का सिलसिला चल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उसके बाद भी पूरे महीने बूंदाबांदी व तेज बारिश हो सकती है।
इस महीने अभी तक पूर्व बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। सीएसए मौसम विभाग के अनुसार अक्तूबर में निर्धारित 41.2 मिमी मानी गई है, जबकि अभी तक एक सप्ताह में ही 60 मिमी से ज्यादा बरसात हो चुकी है। स्थानीय मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले चार दिनों में 50 मिमी बारिश और होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: SIT का खुलासा: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
जिन जिलों में बारिश के आसार हैं उनमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, पीलीभीत, बरेली, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, इटावा शामिल हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान यहां कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
- यह भी पढ़ें :
- Pixel 7 Series: गूगल का Pixel 7 Pro भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर
- फर्जी जन्मतिथि बनवाकर कर नियुक्ति पाए 2 सिपाहियों पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त
- Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा का क्या है महत्व? क्यों खुले आसमान के नीचे रखी जाती है खीर ?