Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में जब 5 साल के बच्चे के नाक में फंसा चौड़ा...

हरदोई में जब 5 साल के बच्चे के नाक में फंसा चौड़ा नट, डॉक्टर ने किया ऐसा काम, कि आप भी कहोगे वाह

संडीला/हरदोई: 5 वर्षीय यश प्रताप पुत्र सर्वेश कुमार निवासी बछीटा ने लोहे का करीब 1 सेंटीमीटर चौड़ा नट अपनी नाक में डाल लिया था, बच्चे को चाचा राजेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे ने अपनी नाक में लोहे का लगभग 1 सेंटीमीटर चौड़ा नट डाल लिया था जो दाहिने नथुने में काफी भीतर चला गया था और न के बराबर दिखाई दे रहा था।

नट बड़ा होने की वजह से बच्चा दाहिनी नथुने से बिल्कुल भी सांस नहीं ले पा रहा था और सिर्फ बाएं नथुने से ही सांस ले रहा था । बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और घरवालों की सहमति के उपरांत उसको हल्की बेहोशी देकर उसकी नाक से चिकित्सा अधीक्षक डॉ शरद वैश्य जो एनेस्थेटिस्ट हैं द्वारा नट निकाला गया। 

बच्चा अब पूर्णतया स्वस्थ है। परिजनों ने डा. शरद वैश्य की प्रशंसा के साथ धन्यवाद दिया, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हुई।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना