होमहरदोईलाखों रुपये की चरस और अफीम के साथ 5 गिरफ्तार

लाखों रुपये की चरस और अफीम के साथ 5 गिरफ्तार

spot_img

भरावन/हरदोई। हरदोई जिले के अतरौली थाने की पुलिस ने चरस और अफीम के साथ पांच युवकों का गिरफ्तार किया हैं। इन सभी के पास से 415 ग्राम चरस और 460 ग्राम अफीम बरामद की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

अतरौली के प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया लखनऊ, हरदोई जिले की सीमा पर नरियाखेड़ा के निकट शनिवार की सुबह वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर आ रहे पांच लोगों को रुकने का इशारा किया गया, तो यह लोग भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर पांचों को पकड़ लिया।

पांचों आरोपियों के पास से कुल 415 ग्राम चरस और 460 ग्राम अफीम बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही इन लोगों के कब्जे से बरामद दोनो बाइकों के कागज भी नहीं मिले हैं।

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता कासिमपुर थाना क्षेत्र जरहा निवासी मेराज और जयकरन, भोलाखेड़ा निवासी दयाराम, अलावलपुर निवासी सलीम और अतरौली थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी सुशील बताया। इसलिए वाहन अधिनियम के तहत भी इन सभी पर मामला दर्ज किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें