हरियावां/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक गांव में एक सप्ताह के अंदर बुखार से पांच लोगों की मौत से लोग दहशत में है। रविवार रात को दो लोगों की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि पांच अन्य लोग भी तेज बुखार की चपेट में हैं और इनका प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इससे अलावा भी कई और लोग भी बुखार पीड़ित हैं जो अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं।
हरदोई जिले के हरियावां विकास खंड के नेवादा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय कढि़ले खेती-वारी करते थे। उनको तेज बुखार आया था। स्टोर से दवा लेकर खा रहे थे। रविवार रात कढि़ले की मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले
- हरदोई में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने मारी गोली
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
इसी गांव के 63 वर्षीय रामरतन को भी बुधवार रात तेज बुखार आया था। रविवार की देर रात इनकी भी मौत हो गई। एक ही रात में बुखार से दो मौत होने के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह इसी गांव रहने वाले 50 वर्षीय राम कुमार, शिवांशी (9 साल) और सरिता (12 साल) की भी तेज बुखार की वजह से मौत हो गई थी।
इसके अलावा नेवादा गांव की ही उर्मिला (38 साल), पंकज (20 साल), शारदा (26 साल), बिट्टू (10 साल) और सन्नो (9 साल) भी तेज ज्वर से पीड़ित हैं। इन सभी शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है। गांव के ही लगभग 12 लोग भी ज्वर की चपेट में हैं। यह लोग घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाॅ. राजीव रंजन ने बताया कि गांव में बुखार फैलने की सूचना पर चार दिन पहले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा था। अधीक्षक ने ज्वर पीड़ितों की मौत संज्ञान में न होने की बात कही है।