पाली/हरदोई। पति की डांट से नाराज पत्नी ने गर्रा नदी में छलांग लगा दी। महिला को डूबता हुआ देख आसपास मौजूद मछुआरों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पत्नी समझा बुझाकर परिजनों के साथ मायके भेज दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र के ख़्वाजकीपुर के रहने वाले रंजीत की पत्नी पूनम शनिवार की शाम अपनी सास के साथ मेला देखने गई थी। इसी बात से नाराज होकर रंजीत ने उसे डांट दिया। पति की डांट से आहत होकर पूनम ने रविवार को थाने पहुंचकर पति रंजीत की शिकायत की। पुलिस ने रंजीत को थाने बुलाकर डांटा और दोनों को समझा दिया।
- यह भी पढ़ें:
- New Gen Maruti Swift 2024: नई डिजाइन के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स और सुरक्षा, जाने संभावित कीमत
- KTM RC 125 स्पोर्ट बाइक को खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 25 हजार में ले जाएं घर
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
इसके बाद रंजीत ने पूनम से घर जाने की बात कही। पूनम घर न जाकर गर्रा नदी पुल पहुंच गई और पुल से गर्रा नदी में छलांग लगा दी। पास में खेत पर काम कर रहे नन्हे नामक युवक ने महिला को छलांग लगाते देखा तो वह भी नदी में कूद गया और पूनम को बचा लिया।
सूचना पर पहुंचीं पुलिस पूनम को थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया महिला की सहमति के बाद उसे समझा बुझाकर भाई अरविंद के साथ मायके अटवापुर भेज दिया गया है।