होमहरदोईCDO सौम्या गुरुरानी ने किया निरीक्षण, लेखाकार का रोका वेतन

CDO सौम्या गुरुरानी ने किया निरीक्षण, लेखाकार का रोका वेतन

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने बुधवार को उ0 प्रा0 वि0, मुण्डेर विकास खंड भरखनी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय मे बच्चों का शैक्षणिक स्तर को परखा गया तथा लाइब्रेरी, किचन एवं शौचालयों का निरीक्षण किया।

CDO ने रिसोर्स रिकवरी केन्द्र मुण्डेर, भरखनी का निरीक्षण कर उसके संचालन हेतु ग्राम प्रधान, सचिव एवं बी0डी0ओ0 को आवश्यक दिशा निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कूड़ा पृथककरण का कार्य संतोषजनक नहीं मिला, इसके अलावा नैडेफ एवं वाषिंग यूनिट का संचालन भी ठीक नही पाया गया।

ग्राम पंचायत सचिव सोमेष प्रताप सिंह को कठोर चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का समय दिया। एक सप्ताह बाद संचालन न होने की स्थिति में ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद CDO सौम्या गुरुरानी ने विकास खंड भरखनी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा और सम्मान विषयक ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। ब्लाक भरखनी के निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर, अमर स्वतंतत्रा संग्राम स्तम्भ, प्रेरणा कैन्टीन, अपनी वाटिका, एन0आर0एम0 कार्यालय, मनरेगा सेल का निरीक्षण किया गया।

ब्लाक परिसर, प्रशासनिक भवन का रख-रखाव उत्कृष्ट पाये जाने पर अशोक कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी को CDO ने प्रशस्ति पत्र दिया। अभिलेखों के निरीक्षण में लेखाकार पटल के अभिलेखों में कुछ प्रविष्टियां कम पायी गयीं, जिसके लिए अम्बुज बाजपेयी लेखाकार को एक सप्ताह में उक्त कमियों को दूर कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देष दिये गये तब तक माह अक्टूबर ,2023 का वेतन बाधित कर दिया गया।

निरीक्षण के समय धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सेनानी पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं निदेषक ,गन्ना, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा मनवीर सिंह, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी अशोक कुमार दुबे एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी व ग्राम प्रधान पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें