संडीला/हरदोई। हरदोई में एक अजीब मामला सामने आया है, फाइनेंस कंपनी का प्रबंधक बैंक में रुपये जमा करने के लिए निकला लेकिन बैंक ही नहीं पहुंचा। वह रुपये लेकर वह चंपत हो गया उसके बाद वह अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। संडीला कोतवाली में फाइनेंस कंपनी के डिवीजनल मैनेजर ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली जिले के चक महमूद रहने वाले अर्जुन मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डिवीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मैनेजर ने बताया फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक में पंजीकृत है। कंपनी की एक शाखा संडीला के मानस नगर मोहल्ला में है। सीतापुर जिले के चेनिया गांव के रहने वाले धीरज कुमार पांडेय इस शाखा के प्रबंधक के पद पर तैनात थे।
- यह भी पढ़ें:
- 12 अक्टूबर 2023| नीर महल जल महोत्सव, (हिंदी करंट अफेयर्स)
- Current Affairs in Hindi Daily | 11 अक्टूबर 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
- 7 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकोंं को 12 से 25 अक्तूबर तक मिलेगा फ्री राशन
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
प्रबंधक 30 सितंबर को तीन लाख 31 हजार 840 रुपये लेकर बैंक में जमा करने गए थे लेकिन उन्होंने बैंक में रुपये जमा नहीं किए और इसके बाद से कोई सूचना भी नहीं दी। उसके बाद से धीरज का मोबाइल भी स्विच ऑफ है।
कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला दर्ज किया गया है।