Homeहरदोईडीएम का आदेश न मानना पड़ा भारी, 11 पंचायत सहायकों का कटा...

डीएम का आदेश न मानना पड़ा भारी, 11 पंचायत सहायकों का कटा मानदेय

spot_img

हरदोई: डीएम का आदेश न मानने वाले पंचायत सहायकों का तीन दिन का मानदेय काट दिया गया है. बिलग्राम में आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश डीएम ने पंचायत सहायकों को दिया था। डीएम के आदेश पर खंड विकास अधिकारी की ओर से पत्र भी जारी किया गया था कि सभी पंचायत सहायक 5-5 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनाएंगे और इसकी रिपोर्ट ब्लॉक को देंगे।

11 पंचायत सहायक ब्लॉक में ऐसे पाए गए जिन्होंने एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया और घर में ही बैठे रहे। ऐसे 11 पंचायत सहायकों पर बीडीओ आल मोहम्मद काजमी ने कार्रवाई करते हुए तीन दिन का मानदेय में काट दिया है। जानकारी देते हुए बीडीओ आल मोहम्मद काजमी ने बताया कि 11 पंचायत सहायकों का 26 सितंबर से 28 सितंबर तक की सेवा को रिक्त मानते हुए मानदेय काट दिया है।

उन्होंने बताया कि इसमें कई पंचायत सहायक है। जिन्होंने हमेशा धोखाधड़ी की है। कार्य न करके घर बैठे ही हाजिरी लगाते रहे हैं। ऐसे लोगों की भी जांच के आदेश दिए हैं। इनके खिलाफ जल्द विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जिनका मानदेय कटा

  1. जितेंद्र कुमार, शाहपुर
  2. वंदना, अत्रछा
  3. अदिति कुशवाहा, धाधामऊ
  4. आदित्य यादव, बैफरिया
  5. अनमोल, अलीगढ़
  6. रेखा देवी, बान
  7. पुष्पा देवी ग्राम कचाना
  8. प्रदीप कुमार, परसापुर
  9. आदित्य कुमार, कुंदरौली
  10. प्रीति, सरियापुर
  11. ओम शांति, पसनेर
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें