Homeहरदोईघर में सोते समय युवक की आग से जलकर मौत

घर में सोते समय युवक की आग से जलकर मौत

बिलग्राम/हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव में एक की आग से जलकर मौत हो गई। रात में कमरे में जलाकर रखी गई मोमबत्ती से किसी तरह से चारपाई में आग लग गई। चारपाई पर सो रहे युवक को आग की भनक नही लग पाई और वह आग की चपेटे में आ गया।

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय छविराम अपने दो भाइयों में छोटा था। बताया जा रहा है बड़े भाई की मौत कुछ महीने पहले ही हुई थी। छविराम की शादी भी नहीं हुई थी और भाई की मौत के बाद वह घर में अकेले ही रहता था और खेती-बारी करता था।



उप निरीक्षक अनिल पंकज के अनुसार गुरुवार की शाम को रोज की तरह छविराम घर में चारपाई के के नीचे मोमबत्ती जलाकर सो गया। सोते समय अचानक मोमबत्ती से चारपाई में आग लग गई। इसी दौरान छविराम उसकी की चपेट में आकर झुलस गया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें