Home उत्तर प्रदेश UP Weather Update : शीतलहर और घने कोहरे के चलते यूपी में...

UP Weather Update : शीतलहर और घने कोहरे के चलते यूपी में 16 से 19 जनवरी तक यलो व ऑरेंज अलर्ट

यूपी/ UP Weather Update : : पिछले एक दो दिन के लिए लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग ने 16 से 19 जनवरी तक पूरे प्रदेश में घने कोहरे व कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए लगभा 30 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है तो वहीँ एक दर्जन से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही मौसम विभाग ने यह कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में 3 से 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। 

मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय राज्यों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। पर्वतीय राज्यों से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों के दौरान 4 से 6 डिग्री तापमान गिरने की सम्भावना है। साथ ही 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनेगी। पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

Rojgar alert Banner

यलो अलर्ट वाले जिले:

फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली,अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकरनगर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन,आजमगढ़, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, गोरखपुर, मऊ, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर के अलावा पूर्वांचल के अधिकतर जिले में ठण्ड का कहर जारी रहेगा। 

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:

रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, फिरोजाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, आगरा समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिले।


- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।