Homeउत्तर प्रदेश3 प्रधान, 7 बीडीसी व 78 पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर...

3 प्रधान, 7 बीडीसी व 78 पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए नामांकन 22 से

हरदोई। प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। गुरुवार काे जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त से उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक पद पर एक से ज्यादा प्रत्याशी होने पर छह सितंबर को सुबह 7 बजे से मतदान कराया जायेगा और 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना कराई जाएगी

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रोग्राम के संबंध में बताया कि रिक्त पदों के लिए 22 अगस्त से सुबह 10 बजे से नामांकन प्राप्त किए जाएंगे। 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक और अपराह्न तीन बजे से चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

7 बीडीसी और तीन प्रधान पद पर होगा उपचुनाव

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 7 बीडीसी और तीन प्रधान पद पर उपचुनाव होगा

सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद

  • कछौना के वार्ड-61 मुसलमानाबाद (एससी) महिला
  • कोथावां के वार्ड-32 पिपरी प्रथम (ओबीसी)
  • बावन के वार्ड-80 बावन तृतीय (महिला)
  • बिलग्राम के वार्ड-5 डाभा प्रथम (महिला)
  • शाहाबाद के वार्ड-5 आगापुर सरदारनगर (ओबीसी महिला)
  • सुरसा के वार्ड-2 केहरमऊ (एससी)
  • हरपालपुर के वार्ड-84 खसौरा द्वितीय (अनारक्षित) श्रेणी

प्रधान के रिक्त पद

  • विकास खंड माधौगंज की ग्राम पंचायत बरहस (एससी),
  • भरखनी की पत्योरा (एससी)
  • टोडरपुर की ढकिया तिगावां (अनारक्षित) श्रेणी के
Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना