होमउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश: 1790 स्टाफ नर्स की होगी भर्ती, अगले तीन माह में...

उत्तर प्रदेश: 1790 स्टाफ नर्स की होगी भर्ती, अगले तीन माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

spot_img

उत्तर प्रदेश: स्टेट मेडिकल कॉलेज सोसाइटी की शासी निकाय की बैठक में नर्सिंग सेवा परिनियमावली को मंजूरी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया अगले तीन माह में पूरी की जाएगी। इसके बाद हर साल 2000 स्वस्थ कर्मियों की भर्ती होगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में योजना भवन में एक बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले किए गए। इस बैठक में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए एसजीपीजीआई को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। योजना भवन में हुई बैठक में महाविद्यालयों में अलग-अलग फंड बनाने पर भी सहमति बनी।

बैठक में यह तय किया गया कि प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर सोसाइटी बनाएंगे। इसमें विभिन्न संगठनों एवं व्यक्ति से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा इससे जो एकत्र राशि होगी उसका उपयोग मरीजों के हित में किया जाएगा। इस सोसायटी में डीएम सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

Rojgar alert Banner
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें