उत्तर प्रदेश: स्टेट मेडिकल कॉलेज सोसाइटी की शासी निकाय की बैठक में नर्सिंग सेवा परिनियमावली को मंजूरी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया अगले तीन माह में पूरी की जाएगी। इसके बाद हर साल 2000 स्वस्थ कर्मियों की भर्ती होगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में योजना भवन में एक बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले किए गए। इस बैठक में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए एसजीपीजीआई को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। योजना भवन में हुई बैठक में महाविद्यालयों में अलग-अलग फंड बनाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में यह तय किया गया कि प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर सोसाइटी बनाएंगे। इसमें विभिन्न संगठनों एवं व्यक्ति से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा इससे जो एकत्र राशि होगी उसका उपयोग मरीजों के हित में किया जाएगा। इस सोसायटी में डीएम सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
- यह भी पढ़ें:
- एक करोड़ से अधिक लागत वाले कार्यों की होगी जांच, डीएम खुद 6 परियाजनाओं की करेंगे जाँच
- घने कोहरे और ठण्ड की चपेट में पूरा प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
- Hardoi news: गुंडों ,माफियाओं और अराजकता तत्वों को पनपने ही नहीं दिया: नरेश अग्रवाल
- Hardoi News: राज्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के लिए सेंकी रोटियां. जाने पूरा मामला