दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Hyundai के कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। Hyundai इस साल के अंत में अपनी कई कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है। देश में चुनिंदा हुंडई डीलर विभिन्न मॉडलों पर भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं।
आपको बता दें ये बेनिफिट्स कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में उपलब्ध है। यह चार वैरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, तो आइए भारत में ग्रैंड i10 निओस पर मिल रही छूट के बारे में डिटेल से जानते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई Grand i10 Nios के मैनुअल वैरिएंट पर 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही इस पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, Grand i10 Nios के AMT वैरिएंट पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस पर भी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- यह भी पढ़ें:
- कन्नौज में कुर्की का वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, अब बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस
- भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में रजनीकांत समेत बॉलीवुड स्टार्स भी बनेंगे गवाह
- फ्लिपकार्ट सेल: सैमसंग व Realme के इन मॉडलों पर बम्पर छूट
- स्नैपड्रैगन 8 GEN 3′ प्रोसेसर के साथ iQOO 12 5G लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक CNG पर छूट
हुंडई Grand i10 Nios हैचबैक के CNG वैरिएंट पर मिलने वाली छूट की बात करें तो आप इस पर 35 हजार रुपये की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ ही इस पर भी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Hyundai Grand i10 Nios कीमत
कलर ऑप्शन, वैरिएंट और कीमत इसके वैरिएंट की बात करें तो इस मॉडल को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, अगर इसके कलर वैरिएंट्स की बात करें तो इसको आठ कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5.84 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।