Flipkart Republic Day sale 2024: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart भारतीय ग्राहकों के बीच खासा पसंद किया जाता है। इसकी ओर से साल 2024 की पहली बड़ी सेल की घोषणा भी कर दी गई है। देश के 75वें गणतंत्र दिवस से पहले Flipkart Republic Day Sale 2024 शुरू हो रही है और इसकी आधिकारिक डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
Flipkart Republic Day sale अगले सप्ताह 14 जनवरी को शुरू होगी और 19 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर No Cost EMI का फायदा मिलेगा और SuperCoins के जरिए अतिरिक्त डिस्काउंट अवेल किए जा सकेंगे। इस दौरान ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जाएगा।
सेल के दौरान Flipkart Axis Bank Credit Card यूजर्स के अलावा बड़ा फायदा ICICI बैंक अकाउंट होल्डर्स को होगा। ICICI बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर कार्डलेस EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट इंस्टेंट कैशबैक का फायदा ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला है। फ्लिपकार्ट ग्राहक बाद में भुगतान करने के लिए Flipkart Pay Later सेवा भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
- यह भी पढ़ें:
- Renault ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार,अर्टिगा के उड़े होश
- इस चिड़ियाघर में हिरण,गैंडे खा रहे हैं पाचक चूर्ण,बाघ और लकड़बग्घा ले रहे टॉनिक
- बिजली चोरी की छापेमारी में विजिलेंस टीम को करानी होगी वीडियोग्राफी
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
Flipkart Republic Day sale 2024: यह ऑफर भी जानिए
फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान हर 4 घंटे में रॉकेट डील्स की घोषणा की जाएगी, इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स फ्लैट प्राइस डील्स के साथ सबसे कम कीमत पर लिस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा ज्यादा खरीददारी पर ज्यादा फायदा होगा। उदाहरण के लिए, ‘Buy 3, Get 5 Percent Off’ और ‘Buy 5, Get 7 Percent Off’ जैसे ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। तो तैयार रहें ऑफर का लाभ लेने के लिए।
Flipkart Republic Day sale: स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी फोन
यहां पर स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली है बड़ी छूट रोज 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे के बीच Limited Hour Brand Deals लाइव रहेंगी। Flipkart Plus यूजर्स को 24 घंटे पहले सेल का ऐक्सेस मिल जाएगा।
सेल में मिडरेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स तक सबसे बड़ी छूट पर मिलने वाले हैं। Samsung, Motorola, Apple, Google और Realme फोन्स पर खास ऑफर्स की घोषणा सेल के दौरान की जाएगी।तो तुरंत उठाएं इन बेहतरीन ऑफर्स का लाभ और करें बचत।