होमहरदोईजिन बाढ़ पीड़ितों के मकान क्षतिग्रस्त हुए है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना...

जिन बाढ़ पीड़ितों के मकान क्षतिग्रस्त हुए है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जायेंगे: डीएम

spot_img

हरदोई: डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ बाढ़ से प्रभावित ब्लाक हरपालपुर के ग्राम बरहुली का निरीक्षण किया तथा कटान से प्रभावित गांव 9 परिवारों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना.

डीएम ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर को निर्देश दिये कि बाढ़ पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद की जाये और उन्हें समय पर राहत सामग्री वितरित करायें तथा कटान होने वाले स्थान पर तत्काल बॉस से बैरीकेटिंग कराये ताकि लोग कटान की तरफ न जायें।

यह भी पढ़ें :जाने कैसे मिलेगा किसानों को सभी फसलों के प्रमाणित बीज पर 90 प्रतिशत तक अनुदान

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि जिन लोगों के मकान बाढ़ की कटान से नदी में बह गये है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ से प्रभावित रह रहे परिवार के लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ, कानूगो तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें