होमउत्तर प्रदेशमंडी सचिव को लगातार गैरहाजिर रहना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने रोका वेतन

मंडी सचिव को लगातार गैरहाजिर रहना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने रोका वेतन

spot_img

हरदोई। बैठकों में लगातार गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर आखिरकार गाज गिर ही गयी. जिलाधिकारी ने बैठकों में लगातार गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जाहिर करने के साथ ही हरदोई मंडी समिति के सचिव का वेतन रोक दिया है।

सीएम डैश बोर्ड पर विभागों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने तीन कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारियों को शुक्रवार को तलब किया है। साथ ही इसके कम प्रगति व शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर पशुपालन, बेसिक शिक्षा, बिजली, आबकारी, मत्स्य, श्रम, कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को प्रगति सुधारने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा की। सीडीओ ने मंडी समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह की गैरहाजिरी पर कड़ी नाराजगी जताई। इस पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा निर्माण की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने यूपीपीसीएल, पैक्सफेड और यूपी सिडको के अधिकारियों को शुक्रवार को अपने कार्यालय में अद्यतन रिपोर्ट के साथ तलब किया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें